मुंबई में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की खबर है।
मुंबई में बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर वडाला रोड और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सुबह स्थगित कर दी गईं.
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद स्टेशन पर पटरियों पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुख्य लाइन के धीमी गति वाले गलियारे पर सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।
किंग्स सर्किल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
बेस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि शहर में चार स्थानों पर जलभराव के कारण कई मार्गों की बसों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा।
आईएमडी मुंबई ने अगले 24 घंटों के दौरान महानगर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न होने से ट्रेन की आवाजाही धीमी हो गई।