Jan 26, 2024
रामायण के अनुसार, राजा दशरथ के 4 पुत्र थे। सबसे बड़े थे राम, जो माता कौशल्या के पुत्र थे।
Source: freepik
राजा दशरथ के दूसरे पुत्र भरत थे, जिन्हें रानी कैकेयी ने जन्म दिया था। वहीं, लक्ष्मण और शत्रुघ्न माता सुमित्रा के पुत्र थे।
Source: canva
भगवान राम की वंशावली में ज्यादातर लोग उनके दो पुत्रों लव और कुश के बारे में ही जानते हैं।
Source: freepik
लेकिन क्या आप उनके तीनों भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के बेटों के बारे में जानते हैं?
Source: freepik
बहुत कम लोगों को ही इसकी जानकारी होगी कि राम के तीनों भाई भी दो-दो पुत्रों के पिता थे।
Source: freepik
रघुवंश और वाल्मीकि रामायण के मुताबिक, लक्ष्मण और उर्मिला के बेटों का नाम चंद्रकेतु च चित्रांगद था।
Source: freepik
भरत और मांडवी के बेटों का नाम पुष्कल व तक्ष था।
Source: canva
इनके अलावा शत्रुघ्न और श्रुतिकीर्ति के बेटों का नाम शूरसेन व सुबाहु था।
Source: freepik
योग मास्टर से बने करोड़पति, जानिए आचार्य बालकृष्ण की नेटवर्थ