ये है भारत का सबसे बड़ा रेल रूट, चार दिन में पूरा होता है सफर

देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक जोड़ने वाला भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रेल रूट कहां से कहां तक ​​है और इस दूरी को तय करने वाली ट्रेन कौन सी है।

बता दें, देश की सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है, जो असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक का सफर करती है।

यह ट्रेन 4189 किलोमीटर लंब सफर तय करती है। इस दूरी को तय करने में 82 घंटे यानी लगभग 4 दिन लग जाते हैं।

यह ट्रेन 57 स्टेशनों पर रुकती है और कुल 9 राज्यों से होकर गुजरती है।

यह वह ट्रेन है जो उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ती है।

यह ट्रेन असम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर गुजरती है।

मौजूदा समय में यह ट्रेन दूरी और समय दोनों के हिसाब से भारत का सबसे लंबा ट्रेन मार्ग है, साथ ही दुनिया की 24वीं सबसे लंबी ट्रेन सेवा भी है।

विवेक एक्सप्रेस को 2011 में भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया गया था।