Mar 28, 2024

जितिन प्रसाद ही नहीं उनकी पत्नी के पास भी है ये बंदूकें, इतनी हैं नेटवर्थ

Vivek Yadav

वरुण गांधी का कटा टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का टिकट काटते हुए जितिन प्रसाद को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है।

Source: @Jitin Prasada/FB

दिल्ली के टॉप कॉलेज से पढ़े हैं जितिन प्रसाद

जितिन प्रसाद योगी सरकार में मौजूदा मंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली के टॉप कॉलेज से पढ़ाई की है। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और एजुकेशन के बारे में:

राहुल गांधी के थे करीबी

जितिन प्रसाद पिता जितेंद्र प्रसाद के निधन के बाद राजनीति में सक्रिय हुए थे और वो गांधी परिवार खासकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी भी बताए जाते थे। यहां तक कि कांग्रेस के कोर ग्रुप जी-23 के वो सदस्य भी रह चुके हैं।

लोकसभा चुनाव

जितिन प्रसाद ने 2004 में शाहजहांपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उनको जीत मिली थी। 2021 में उन्होंने कांग्रेस से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था और सितंबर 2021 में योगी मंत्रिमंडल में उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में चुना गया।

एजुकेशन

जितिन प्रसाद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तराखंड के दून पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कालेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम किया। फिर उन्होंने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ऑफ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली से एमबीए किया।

नेटवर्थ

जितिन प्रसाद की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो उनके पास 12 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है और अलग-अलग बैंक खाते में 2,13,16,301.61 रुपये जमा हैं।

घर में हैं इतनी बंदूकें

जितिन प्रसाद के घर में कई बंदूकें हैं। उनके पास 22 बोर की एक पिस्टल, 12 बोर की गन और 220 बोर की एक राइफल है। वहीं उनकी पत्नी के पास भी 22 बोर की एक राइफल और 12 बोर की एक बंदूक है।

प्रॉपर्टी

इसके अलावा उनके पास 6 करोड़ से भी ज्यादा कि एग्रीकल्चर, रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी है।

ST Hasan आज भी मरीजों से सिर्फ 30 रुपये लेते हैं फीस, जानें संपत्ति और एजुकेशन