आमने सामने किसान और जवान, दिल्ली के आसपास यूं दिखा नजारा

दिल्ली से यूपी तक की पुलिस अलर्ट

किसान सरकार से हर हाल में एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। ऐसे में किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली से गाजियाबाद और नोएडा तक की पुलिस अलर्ट पर है।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

इस वक्त किसान और जवान आमने सामने हैं। दिल्ली के आसपास का नजारा किले से कम नहीं लग रहा है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

किले में बदले बॉर्डर

दरअसल, किसानों ने ऐलान किया था कि वो आज यानी (13 फरवरी) से दिल्ली कूच करेंगे जिसके बाद दिल्ली बॉर्डर को किले में बदल दिया गया है। साथ ही दिल्ली से सटे बॉर्डर पर भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

कंक्रीट और कंटीले तार

उत्तर प्रदेश से लगे दिल्ली के बॉर्डर पर कंक्रीट के बैरिकेड्स, सड़क पर बिछाए जाने वाले नुकीले बैरिकेड्स और कंटीले तार लगाकर सीमा को किले में बदल दिया गया है।

गाजियाबाद और नोएडा का हाल

किसान हरियाणा बॉर्डर की चौकसी को देखते हुए गाजियाबाद का रूट ले सकते हैं। ऐसे में गाजियाबाद और नोएडा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स

गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर और नोएडा के चिल्ला बॉर्डर के पास बैरिकेडिंग कर किसानों के काफिले को रोकने का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का इंतजाम

किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचने को लेकर यूपी गेट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां पर कंटीले तारों की बैरिकेडिंग और कीलों को सड़क पर लगाया गया है।

धारा 144 लागू

दिल्ली बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही कंक्रीट की दीवारें भी खड़ी की गई हैं।