Feb 19, 2024

कल्कि धाम में एक नहीं इतने होंगे गर्भगृह, जानें मंदिर की खासियत

Vivek Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें:

Source: @Narendra Modi/FB

मंदिर का निर्माण

इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं।

Source: @Kalki Dham Sambhala कल्कि धाम संभल/FB

कल्कि का अवतार

मान्यताओं के अनुसार, कलयुग में भगवान विष्णु कल्कि का अवतार लेंगे। धरती पर भगवान विष्णु का ये अंतिम अवतार माना जाता है।

Source: ani

दुनिया का अनोखा मंदिर

इसे दुनिया का अनोखा मंदिर भी कहा जा रहा है। ऐसे इसलिए क्योंकि कल्कि धाम पहला ऐसा धाम है जहां भगवान के अवतार लेने से पहले उनका मंदिर स्थापित हो रहा है।

Source: express-archives

10 गर्भगृह

इस मंदिर में एक, दो नहीं बल्कि भगवान विष्णु के 10 अवतारों के 10 अलग-अलग गर्भगृह स्थापित किए जाएंगे।

Source: pti

इतना बड़ा होगा मंदिर

कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 वर्ष का समय लगेगा।

Source: @Kalki Dham Sambhala कल्कि धाम संभल/FB

खासियत

कल्कि धाम मंदिर का शिखर 108 फीट ऊंचा होगा और 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबूतरा बनेगा। मंदिर में 68 तीर्थों की स्थापना होगा।

Source: express-archives

कल्कि धाम में भगवान कल्कि के नए विग्रह की स्थापना होगी, जबकि पुराना कल्कि पीठ यथावत बना रहेगा।

Source: @Kalki Dham Sambhala कल्कि धाम संभल/FB

यहां देखिए कैसा रहा किसानों का भारत बंद