प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें:
इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं।
मान्यताओं के अनुसार, कलयुग में भगवान विष्णु कल्कि का अवतार लेंगे। धरती पर भगवान विष्णु का ये अंतिम अवतार माना जाता है।
इसे दुनिया का अनोखा मंदिर भी कहा जा रहा है। ऐसे इसलिए क्योंकि कल्कि धाम पहला ऐसा धाम है जहां भगवान के अवतार लेने से पहले उनका मंदिर स्थापित हो रहा है।
इस मंदिर में एक, दो नहीं बल्कि भगवान विष्णु के 10 अवतारों के 10 अलग-अलग गर्भगृह स्थापित किए जाएंगे।
कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 वर्ष का समय लगेगा।
कल्कि धाम मंदिर का शिखर 108 फीट ऊंचा होगा और 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबूतरा बनेगा। मंदिर में 68 तीर्थों की स्थापना होगा।
कल्कि धाम में भगवान कल्कि के नए विग्रह की स्थापना होगी, जबकि पुराना कल्कि पीठ यथावत बना रहेगा।