लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इसी के बाच राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयन्त चौधरी औपचारिक रूप से NDA गठबंधन में शामिल हो गए हैं।
जयंत चौधरी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं। जयंत चौधरी काफी पढ़े लिखे हैं। उनके पास यूपी से लेकर दिल्ली तक में करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
जयंत चौधरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से बी.कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई की है।
जयंत चौधरी ने दुनिया के टॉप कॉलेज से भी पढ़ाई की है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में एमएससी किया है।
myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, जयंत चौधरी करीब 52 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
जयंत चौधरी के पास यूपी के साथ ही दिल्ली में भी प्रॉपर्टी है। उनके पास 25,79,73,733 रुपये की कृषि भूमि है।
इसके अलावा उनके पास दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में 2,69,50,000 की प्रॉपर्टी है।
जयंत चौधरी कुल 39,85,06,835 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 30 लाख की ज्वेलरी है।