Jan 15, 2024

पीएम मोदी ने जनमन योजना की पहली किस्त की जारी, ऐसी कुछ योजनाओं का लीजिए लाभ

Jyoti Gupta

पीएम मोदी ने जनमन योजना की पहली किस्त की जारी, ऐसी 7 योजनाओं का लीजिए लाभ

Source: express-archives

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए देश के 80 करोड़ नागरिकों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त में दिए जाते हैं।

Source: file-express-photo

इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को सालभर में 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है।

Source: file-express-photo

उज्जवला योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को को मु्फ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है। साथ ही सब्सिडी पर एक साल में 12 गैस सिलिंडर मिलते हैं।

Source: file-express-photo

प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत भारत सरकार युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ उन्हें खुदा का बिजनेस शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर और 35 फ़ीसदी तक की छूट लोन देती है।

Source: file-express-photo

बेटियों के नाम पर निवेश करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है।

Source: file-express-photo

इस स्‍कीम के जरिए 60 की उम्र के बाद हर महीने अधिकतम 5000 रुपए तक की पेंशन प्राप्‍त की जा सकती है।

Source: file-express-photo

इस योजना का लाभ पहले बच्चे के जन्म के बाद स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलता है।

Source: file-express-photo

जानिए क्यों इस मंदिर में लगातार बढ़ रहा नंदी का आकार