एफिल टावर से ऊंचा और तूफान-भूकंप-धमाके तक बेअसर, जानें चिनाब ब्रिज की खासियत

Jun 06, 2025, 03:12 PM
Photo Credit : ( PTI )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का शुक्रवार को उद्घाटन किया।

Photo Credit : ( PTI )

यह पुल 8 साल से अधिक समय में 1,486 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

Photo Credit : ( PTI )

वास्तुकला का अद्भुत नमूना चिनाब रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Photo Credit : ( PTI )

यह पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।

Photo Credit : ( PTI )

यह 1,315 मीटर लंबा इस्पात का आर्च ब्रिज है जिसे भूकंपीय और वायु संबंधी परिस्थितियों को झेल सकने के अनुकूल बनाया गया है।

Photo Credit : ( PTI )

चिनाब पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे मार्ग में अहम संपर्क सुविधा है।

Photo Credit : ( PTI )

इसके निर्माण को 2002 में मंजूरी दी गई थी लेकिन इस पर काम 2017 में शुरू हुआ।

Photo Credit : ( PTI )

अधिकारियों ने बताया कि पुल का निर्माण करने से पहले स्थल तक पहुंचने के लिए 26 किलोमीटर लंबी सड़कें और 400 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी।

Photo Credit : ( PTI )