Jan 29, 2024
आजकल कार खरीदना लगभग आम बात हो गई है। इसका अंदाजा आप सड़कों पर दौड़ती अनगिनत कारों को देखकर लगा सकते हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली कार किसने खरीदी थी और कार खरीदने वाला पहला भारतीय कौन था?
Source: dedionboutonclub.co.uk
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की पहली कार साल 1987 में खरीदी गई थी। ये फ्रांस की DeDion कार थी।
Source: dedionboutonclub.co.uk
इस कार को कोलकाता में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी से जुड़े मिस्टर फोस्टर नाम के एक अंग्रेज ने खरीदा था।
Source: @TataCompanies/twitter
वहीं कार खरीदने वाले पहले भारतीय थे टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा। उन्होंने 1898 में कार खरीदी थी।
Source: @TataCompanies/twitter
जब जमशेदजी टाटा ने कार खरीदी, उसी समय मुंबई में तीन और कारें बिकीं और उन्हें खरीदने वाले लोग भी पारसी समुदाय से थे।
Source: @TataCompanies/twitter
जब जमशेदजी टाटा उन दिनों कार से सफर करते थे तो कार देखने वालों की भीड़ लग जाती थी।
Source: @TataCompanies/twitter
वहीं, फर्स्ट वर्ल्ड वार के खत्म होने तक भारत में 1000 से अधिक कारें बिक चुकी थीं।
Source: pexels
नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, जानें नेटवर्थ