Jan 29, 2024

जानिए सबसे पहले किस भारतीय ने खरीदी थी कार

Archana Keshri

आजकल कार खरीदना लगभग आम बात हो गई है। इसका अंदाजा आप सड़कों पर दौड़ती अनगिनत कारों को देखकर लगा सकते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली कार किसने खरीदी थी और कार खरीदने वाला पहला भारतीय कौन था?

Source: dedionboutonclub.co.uk

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की पहली कार साल 1987 में खरीदी गई थी। ये फ्रांस की DeDion कार थी।

Source: dedionboutonclub.co.uk

इस कार को कोलकाता में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी से जुड़े मिस्टर फोस्टर नाम के एक अंग्रेज ने खरीदा था।

Source: @TataCompanies/twitter

वहीं कार खरीदने वाले पहले भारतीय थे टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा। उन्होंने 1898 में कार खरीदी थी।

Source: @TataCompanies/twitter

जब जमशेदजी टाटा ने कार खरीदी, उसी समय मुंबई में तीन और कारें बिकीं और उन्हें खरीदने वाले लोग भी पारसी समुदाय से थे।

Source: @TataCompanies/twitter

जब जमशेदजी टाटा उन दिनों कार से सफर करते थे तो कार देखने वालों की भीड़ लग जाती थी।

Source: @TataCompanies/twitter

वहीं, फर्स्ट वर्ल्ड वार के खत्म होने तक भारत में 1000 से अधिक कारें बिक चुकी थीं।

Source: pexels

नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, जानें नेटवर्थ