भारतीय रेलवे के 5 सबसे लंबे ट्रेन रूट, 3 दिन से ज्यादा का होता है सफर

Jun 03, 2025, 04:00 PM
Photo Credit : ( pexels )

सबसे लंबे ट्रेन रूट

भारतीय रेलवे में करीब 8000 रेलवे स्टेशन से रोजाना ट्रेनें गुजरती हैं। कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो काफी लंबा सफर तय करती है।

Photo Credit : ( pexels )

विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी):

यह एक्सप्रेस ट्रेनों की एक सीरीज है, जो 4 अलग-अलग रूट्स पर चलती हैं। इस रेलगाड़ी का का सबसे लंबा रूट डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 4273 किमी लंबा है।

Photo Credit : ( pexels )

55 स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन

विवेक एक्सप्रेस इस सफर को यह ट्रेन 80 घंटे 15 मिनट में पूरा करती है और यह 9 राज्यों से गुजरते हुए करीब 55 स्टॉप लेती है।

Photo Credit : ( indian )

तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिलचर एक्सप्रेस

सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से होती है और या गुवाहाटी तक जाती है। जिसे 21 नवंबर 2017 में सिलचर तक बढ़ा दिया गया था।

Photo Credit : ( indian railways )

हिमसागर एक्सप्रेस (जम्मू तवी से कन्याकुमारी)

यह ट्रेन तमिलनाडु के कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू और कश्मीर के बीच चलती है और 12 राज्यों से गुजरने के दौरान इस ट्रेन के 73 स्टॉप पड़ते हैं।

Photo Credit : ( indian railways )

टेन जम्मू एक्सप्रेस

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से लगभग 3,631 किलोमीटर की दूरी तय करके यह ट्रेन जम्मू और कश्मीर में कटरा तक जाती है।

Photo Credit : ( pexels )

71 घंटे का सफर

टेन जम्मू एक्सप्रेस रास्ते में पड़ने वाले 523 स्टेशनों में से यह ट्रेन सिर्फ 62 स्टेशनों पर ही रुकती है. इस सफर में कुल 71 घंटे 20 मिनट का समय लगता है।

Photo Credit : ( pexels )

नवयुग एक्सप्रेस (मैंगलोर से जम्मू)

यह एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है, जो जम्मू तवी से मैंगलोर सेंट्रल तक जाती है।

Photo Credit : ( pexels )

68 घंटे का सफर

अपने सफर में नवयुग एक्सप्रेस इस दौरान ट्रेन 3607 किमी की दूरी तय करते हुए 61 स्टेशनों पर रुकती है। इस सफर में 68 घंटों का वक्त लगता है।

Photo Credit : ( pexels )