इस रूट के लिए सामान्य टिकट का किराया जहां 60 रुपये है, वहीं स्लीपर के लिए 175 रुपये, एसी-टियर 2 के लिए 555 रुपये, एसी-टियर 3 के लिए 760 रुपये और एसी-टियर 1 के लिए 1255 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
इस रूट के लिए सामान्य टिकट का किराया जहां 60 रुपये है, वहीं स्लीपर के लिए 175 रुपये, एसी-टियर 2 के लिए 555 रुपये, एसी-टियर 3 के लिए 760 रुपये और एसी-टियर 1 के लिए 1255 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
भारतीय रेल भारत में यात्रा का मुख्य साधन है। यही कारण है कि हर दिन करोड़ों यात्री रेलवे के माध्यम से अपने गंतव्य तक की यात्रा पूरी करते हैं।
आपने भी कई बार ट्रेन से सफर किया होगा, मगर क्या आपको पता है कि भारत का सबसे छोटा रेलवे रूट कौन सा है।
चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत में सबसे छोटा रेलवे रूट कौन सा है, यह कहा पर स्थित है और यह कितने किलोमीटर का है।
बता दें, भारत का सबसे छोटा रेलवे रूट सिर्फ 3 किलोमीटर लंबा है।
यह रूट महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी के बीच स्थित है।
खास बात यह है कि लोग इतने छोटे रूट पर भी रिजर्वेशन कराते हैं और यात्रा करते हैं।
3 किलोमीटर लंबे इस रेल रूट पर सफर 8 से 9 मिनट में पूरा होता है।
इन दोनों स्टेशन के बीच के टिकट का किराया अलग-अलग है।
इस रूट के लिए सामान्य टिकट का किराया जहां 60 रुपये है, वहीं स्लीपर के लिए 175 रुपये, एसी-टियर 2 के लिए 555 रुपये, एसी-टियर 3 के लिए 760 रुपये और एसी-टियर 1 के लिए 1255 रुपये चुकाने पड़ते हैं।