Jan 15, 2024
भारतीय रेल भारत में यात्रा का मुख्य साधन है। यही कारण है कि हर दिन करोड़ों यात्री रेलवे के माध्यम से अपने गंतव्य तक की यात्रा पूरी करते हैं।
Source: freepik
आपने भी कई बार ट्रेन से सफर किया होगा, मगर क्या आपको पता है कि भारत का सबसे छोटा रेलवे रूट कौन सा है।
Source: freepik
चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत में सबसे छोटा रेलवे रूट कौन सा है, यह कहा पर स्थित है और यह कितने किलोमीटर का है।
Source: freepik
बता दें, भारत का सबसे छोटा रेलवे रूट सिर्फ 3 किलोमीटर लंबा है।
Source: freepik
यह रूट महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी के बीच स्थित है।
Source: indiarailinfo.com
खास बात यह है कि लोग इतने छोटे रूट पर भी रिजर्वेशन कराते हैं और यात्रा करते हैं।
Source: indiarailinfo.com
3 किलोमीटर लंबे इस रेल रूट पर सफर 8 से 9 मिनट में पूरा होता है।
Source: freepik
इन दोनों स्टेशन के बीच के टिकट का किराया अलग-अलग है।
Source: freepik
इस रूट के लिए सामान्य टिकट का किराया जहां 60 रुपये है, वहीं स्लीपर के लिए 175 रुपये, एसी-टियर 2 के लिए 555 रुपये, एसी-टियर 3 के लिए 760 रुपये और एसी-टियर 1 के लिए 1255 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
Source: freepik
प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी कर रहे ये काम