May 13, 2024

महिला लोको पायलट का दर्द, वॉशरूम ब्रेक लेने से पहले पीटना पड़ता है ढिंढोरा

Archana Keshri

भारतीय रेलवे में काम करने वाली महिला लोको पायलटों को वॉशरूम ब्रेक लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनको कई बार सिर्फ वॉशरूम जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।

Source: freepik

दरअसल, महिला लोको पायलटों को ड्यूटी के दौरान वॉशरूम ब्रेक के लिए वॉकी-टॉकी से पुरुष लोको पायलट को इन्फॉर्म करना पड़ता है।

Source: freepik

इसके बाद पुरुष लोको पायलट स्टेशन मास्टर को सूचित करता है। फिर स्टेशन मास्टर इसे आगे कंट्रोल रूम को बताता है, जो रेलगाड़ियों के संचालन का प्रबंधन करता है।

Source: freepik

महिला लोको पायलटों के अनुसार, ये सारी बातचीत वॉकी-टॉकी के जरिए रेंज के दर्जनों अन्य अधिकारियों तक भी पहुंचती है। स्टेशन पर हर जगह संदेश प्रसारित किया जाता है कि एक महिला लोको पायलट शौचालय जाना चाहती है।

Source: freepik

ऐसे में रेलवे की अधिकतर महिला लोको-पायलट इस असहज स्थिति से जूझ रही हैं। भारतीय रेलवे में इस दौरान 1700 से अधिक महिला लोको पायलट हैं।

Source: freepik

महिला लोको पायलटों में से 90 प्रतिशत सहायक लोको पायलट हैं जो ट्रेन में पुरुष लोको पायलटों के सहायक के तौर पर काम करती हैं। एक लोको पायलट बतौर ड्राइवर कम से कम 10-12 घंटे इंजन में बिताता है।

Source: freepik

इस बीच, यात्रा के दौरान वे न तो खाना खाते हैं और न ही शौचालय जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त देश के सिर्फ 97 ट्रेनों के इंजन में शौचालय की सुविधा है।

Source: freepik

इस सुविधा की कमी पुरुष कर्मियों के लिए भी एक समस्या है। लेकिन महिला कर्मियों को माहवारी के दौरान अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Source: freepik

क्या होती है अंतरिम जमानत? जमानत कितने प्रकार की होती है?