भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
ट्रेनों का किराया सुविधाओं और रूट्स के अनुसार लगता है।
ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध माना जाता है। पकड़े जाने पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है और साथ ही जेल भी हो सकती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी भी ट्रेन है जिसमें फ्री में सफर कर सकते हैं।
इसके अलावा इस ट्रेन में टीटी भी नहीं होते हैं और साथ ही रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर भी नहीं होता है।
ये ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है।
ये ट्रेन डीजल से चलती है और हर दिन 50 लीटर तेल खर्च होता है।
इस ट्रेन में लोग करीब 75 सालों से फ्री में सफर कर रहे हैं। रोज इस ट्रेन में लगभग 300 लोग सफर करते हैं जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र ज्यादा होते हैं।