भारत में सबसे पवित्र नदी गंगा को कहा जाता है।
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और हर विशेष कार्य में गंगा जल का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत में अपवित्र नदी किसे कहते हैं।
इस नदी में नहाना तो दूर लोग इसके पानी तक को नहीं छूते हैं।
ऐसी मान्यताएं हैं कि इस नदी के पानी को छूने मात्र से ही बने काम बिगड़ सकते हैं।
इस अपवित्र नदी का नाम कर्मनाशा है जो यूपी और बिहार में बहती है।
मान्यताओं के अनुसार, एक बार त्रिशंकु (हरिश्चंद्र के पिता सत्यव्रत) के स्वर्ग भेजने को लेकर विश्वामित्र और देवताओं में युद्ध हुआ जिसमें त्रिशंकु धरती और आसमान में उलटे लटक रहे थे।
इसी दौरान उनके मुंह से तेजी से लार टपकने लगी जो नदी के तौर पर धरती पर प्रकट हुई। उसी समय वशिष्ठ ऋषि ने राजा को चांडाल होने का शाप दिया जिसके बाद से ये नदी शापित कही जाने लगी।