Jan 16, 2024

पवित्र गंगा तो अपवित्र कौन सी नदी? पानी तक नहीं छूते लोग

Vivek Yadav

भारत में सबसे पवित्र नदी गंगा को कहा जाता है।

Source: pexels

गंगा नदी का महत्व

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और हर विशेष कार्य में गंगा जल का इस्तेमाल किया जाता है।

Source: pexels

अपवित्र नदी

लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत में अपवित्र नदी किसे कहते हैं।

Source: express-archives

पानी तक नहीं छूते

इस नदी में नहाना तो दूर लोग इसके पानी तक को नहीं छूते हैं।

Source: pexels

बिगड़ जाते हैं बने काम

ऐसी मान्यताएं हैं कि इस नदी के पानी को छूने मात्र से ही बने काम बिगड़ सकते हैं।

Source: pexels

ये है अपवित्र नदी

इस अपवित्र नदी का नाम कर्मनाशा है जो यूपी और बिहार में बहती है।

Source: pexels

देवताओं से युद्ध

मान्यताओं के अनुसार, एक बार त्रिशंकु (हरिश्चंद्र के पिता सत्यव्रत) के स्वर्ग भेजने को लेकर विश्वामित्र और देवताओं में युद्ध हुआ जिसमें त्रिशंकु धरती और आसमान में उलटे लटक रहे थे।

Source: pexels

लार से बनी शापित नदी

इसी दौरान उनके मुंह से तेजी से लार टपकने लगी जो नदी के तौर पर धरती पर प्रकट हुई। उसी समय वशिष्ठ ऋषि ने राजा को चांडाल होने का शाप दिया जिसके बाद से ये नदी शापित कही जाने लगी।

Source: pexels

5 स्टार और 7 स्टार होटल में क्या अंतर होता है?