Feb 19, 2024
जहां भारत की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है, वहीं इसी देश में एक गांव ऐसा भी है जहां सिर्फ 58 परिवार रहते हैं।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
यह गावं अरूणाचल प्रदेश राज्य में स्थित है जिसे 'हा' नाम से जाना जाता है।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
यह गांव अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेय जिले के लॉन्गडिंग कोलिंग (पिप्सोरांग) सर्कल में आता है।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
साल 2011 में हुई जनगणना के अनुसार यहां 58 परिवार रहते हैं जिनकी कुल जनसंख्या 289 है।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
जनगणना के मुताबिक, इस गांव में 138 पुरुष और 151 महिलाएं रहती हैं।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
हा गांव में अरुणाचल प्रदेश की तुलना में साक्षरता दर कम है। इस गांव की साक्षरता दर 31.60% है।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
इस गांव में जहां पुरुष साक्षरता दर 31.63% है, वहीं महिला साक्षरता दर 31.58% है।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
भारत के संविधान और पंचायती राज अधिनियम के अनुसार, 'हा' गांव का प्रशासन सरपंच (गांव के मुखिया) द्वारा किया जाता है जो गांव का निर्वाचित प्रतिनिधि होता है।
Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook
कब, कहां और किसके घर कल्कि लेंगे अवतार, जानें भगवान से जुड़े रहस्य