Feb 19, 2024

ये है भारत का सबसे छोटा गांव, रहते हैं सिर्फ इतने परिवार

Archana Keshri

जहां भारत की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है, वहीं इसी देश में एक गांव ऐसा भी है जहां सिर्फ 58 परिवार रहते हैं।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

यह गावं अरूणाचल प्रदेश राज्य में स्थित है जिसे 'हा' नाम से जाना जाता है।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

यह गांव अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेय जिले के लॉन्गडिंग कोलिंग (पिप्सोरांग) सर्कल में आता है।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

साल 2011 में हुई जनगणना के अनुसार यहां 58 परिवार रहते हैं जिनकी कुल जनसंख्या 289 है।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

जनगणना के मुताबिक, इस गांव में 138 पुरुष और 151 महिलाएं रहती हैं।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

हा गांव में अरुणाचल प्रदेश की तुलना में साक्षरता दर कम है। इस गांव की साक्षरता दर 31.60% है।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

इस गांव में जहां पुरुष साक्षरता दर 31.63% है, वहीं महिला साक्षरता दर 31.58% है।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

भारत के संविधान और पंचायती राज अधिनियम के अनुसार, 'हा' गांव का प्रशासन सरपंच (गांव के मुखिया) द्वारा किया जाता है जो गांव का निर्वाचित प्रतिनिधि होता है।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

कब, कहां और किसके घर कल्कि लेंगे अवतार, जानें भगवान से जुड़े रहस्य