Feb 11, 2024
भारत में ऐसी तमाम जगह हैं जहां प्रकृति के बनाए नियमों से अलग कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि लोग हैरान हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है रिवर्स वॉटरफॉल।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
महाराष्ट्र में एक ऐसा झरना है, जो ऊपर से नीचे बहने की जगह पर नीचे से ऊपर जाता है। यह अनोखा झरना नानेघाट वॉटरफॉल के नाम से मशहूर है।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
यह झरना कोंकण समुद्र तट और जुन्नार नगर के बीच स्थित है। मुंबई से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये रिवर्स वॉटरफॉल दुनिया भर में मशहूर है।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
गुरुत्वाकर्षण के नियम को हम सभी जानते हैं, ऊपर से आने वाली हर चीज जमीन पर जरूर गिरती है, लेकिन नानेघाट वॉटरफॉल में ऐसा नहीं है।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
यह झरना गुरुत्वाकर्षण के बिल्कुल विपरीत काम करता है। यह झरना ऊंचाई से गिरने के बाद भी ऊपर की ओर चला जाता है।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
दरअसल, झरने के इस तरह बहने का कारण तेज हवाओं को बताया जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस जगह पर हवा बहुत तेज चलती है, जिससे पानी ऊपर की ओर चला जाता है।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां आने वाले सभी पर्यटक ये नजारा देखर हैरान रह जाते हैं।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
मानसून के मौसम में इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है। इस वक्त में पानी अधिक होता है और जब झरने से पानी ऊपर की ओर उड़ता हुआ दिखाई देता है तो यह बिल्कुल अलग अनुभव होता है।
Source: Reverse Waterfall Naneghat/Facebook
रावण ने इस मंदिर में काटकर चढ़ाया था अपना सिर, लिया था शिव से वरदान