जेल में रहकर कैदी करते हैं ये काम, मिलती है इतनी सैलरी

अपराध करने वाले लोगों को अदालत सजा के तौर पर जेल भेज देती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि जेल में लोग बेकार बैठे रहते हैं। उन्हें भी काम करना होता है।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जेल में बंद इन कैदियों को सैलरी भी मिलती है। जेल में कैदी जो भी काम करते हैं, उसके बदले उनको पैसा भी मिलता है।

नियम के अनुसार जेल में बंद हर कैदी को कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं कि कैदी जेल में क्या काम करते हैं और उससे उनकी क्या कमाई होती है?

जेल में बंद कैदियों को उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाता है। जैसे कुछ प्रोडक्ट बनाना, जेल में कोई नया निर्माण कार्य, जेल की साफ-सफाई समेत अन्य काम शामिल हैं।

जेल में बंद कैदियों को उनकी योग्यता के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाती है। वहीं जब कैदी काम में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो उन्हें उनके काम के बदले पैसे दिए जाते हैं।

जेल में बंद कैदियों को काम करने के बदले सरकार पैसा देती है। भारत के अलग-अलग राज्यों में जेल मैनुअल के आधार पर कैदियों की सैलरी तय की जाती है।

उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश की जेलों में स्किल्ड वर्कर को 81 रुपये, सेमी स्किल्ड वर्कर को 60 रुपये और अनस्किल्ड वर्कर को 50 रुपये प्रतिदिन की सैलरी मिलती है।

वहीं, दिल्ली की तिहाड़ जेल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, स्किल्ड वर्कर को 361 रुपये, सेमी स्किल्ड वर्कर को 328 रुपये और अनस्किल्ड वर्कर को 297 रुपये प्रतिदिन की सैलरी मिलती है।

कैदियों द्वारा कमाया गया धन का कुछ हिस्सा उन्हें कूपन के रूप में जेल में खर्च करने के लिए दिया जाता है और बाकी सरकार उनके बैंक अकाउंट में जमा करवा देती है। इन पैसों को कैदी अपने परिवार वालों को भी भेज सकते हैं।