दुष्यंत चौटाला के खून में है राजनीति, घर में हैं इतने पॉलिटिशियन

हरियाणा CM का इस्तीफा

हरियाणा की सियासत में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब बीजेपी और हरियाणा डिप्टी सीएम की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के रास्ते अलग हो सकते हैं।

सीट शेयरिंग को लेकर सियासत गर्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टी में मतभेद के चलते गठबंधन टूट सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं दुष्यंत कुमार कौन हैं:

खून में है राजनीति

ये कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणा सियासत दुष्यंत चौटाला के खून में है। दरअसल, अपने परिवार के वो चौथी पीढ़ी के नेता हैं।

चौधरी देवी लाल

दुष्यंत चौटाला के परदादा चौधरी देवी लाल देश के उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पांचवें सीएम रह चुके हैं।

ओम प्रकाश चौटाला

वहीं, उनके दादा ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के सातवें सीएम रह चुके हैं। साल 2013 में हरियाणा के जूनियर बेसिक टीचर्स घोटाले में ओम प्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय चौटाला को 10-10 साल की सजा हुई थी।

सबसे कम उम्र के सांसद

दुष्यंत चौटाला के पास संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड है। साल 2014 में 26 साल की उम्र में उन्होंने हरियाणा के हिसार से लोकसभा चुनाव जीतकर ये इतिहास रचा था।

अजय सिंह चौटाला

दुष्यंत चौटाला के पिता अजय सिंह चौटाला दो बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं। उनकी मां नैना चौटाला भी विधायक रह चुकी हैं। जेबीटी घोटाले में अजय चौटाला को जेल होने के बाद नैना चौटाला ने राजनीति में कदम रखा था।

अभय सिंह चौटाला

दुष्यंत चौटाला के चाचा अभय सिंह चौटाला भी विधायक रह चुके हैं। साल 2018 में पारिवारिक विवाद के चलते दुष्यंत को इनेलो से निष्कासित कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) बनाई थी।

एजुकेशन

दुष्यंत चौटाला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिसार के सेंट मैरी स्कूल और हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस स्कूल की है। उन्होंने अमेरिका की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन और दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ किया है।