Jan 23, 2024

गुजरात के इस व्यापारी ने भेंट किया रामलला को मुकुट, करोड़ों में है कीमत

Archana Keshri

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस खास मौके पर फिल्मी जगत से लेकर बिजनेस मैन तक सभी शामिल हुए थे।

Source: pti

इस मौके पर देश भर में जश्न का माहौल नजर आया। इसके साथ ही राम मंदिर के लिए बड़ी संख्या में लोग दान कर रहे हैं।

Source: pti

हाल ही में गुजरात के सूरत के एक व्यापारी ने रामलला के लिए एक मुकुट दान किया है।

Source: pti

6 किलो वजन का यह मुकुट हीरा व्यापारी और ग्रीन लेब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने भेंट की है।

Source: @SashankGuw/twitter

यह मुकुट 4 किलो सोना, छोटे-बड़े साइज के डायमंड, माणिक, मोती और नीलम जैसे रत्नों से जड़ा हुआ है।

Source: @SashankGuw/twitter

इस मुकुट की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुकेश पटेल ने अपनी कंपनी में ही इस मुकुट को तैयार करवाया है।

Source: @SashankGuw/twitter

उन्होंने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में मंदिर के ट्रस्टियों को यह मुकुट सौंपा।

Source: @SashankGuw/twitter

मुकुट दान करने के लिए मुकेश अपने परिवार समेत अयोध्या राम मंदिर पहुंचे थे।

Source: @SashankGuw/twitter

रोजाना बस इतनी देर होंगे राम लला के दर्शन, आरती के लिए पास जरूरी