अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस खास मौके पर फिल्मी जगत से लेकर बिजनेस मैन तक सभी शामिल हुए थे।
इस मौके पर देश भर में जश्न का माहौल नजर आया। इसके साथ ही राम मंदिर के लिए बड़ी संख्या में लोग दान कर रहे हैं।
हाल ही में गुजरात के सूरत के एक व्यापारी ने रामलला के लिए एक मुकुट दान किया है।
6 किलो वजन का यह मुकुट हीरा व्यापारी और ग्रीन लेब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने भेंट की है।
यह मुकुट 4 किलो सोना, छोटे-बड़े साइज के डायमंड, माणिक, मोती और नीलम जैसे रत्नों से जड़ा हुआ है।
इस मुकुट की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुकेश पटेल ने अपनी कंपनी में ही इस मुकुट को तैयार करवाया है।
उन्होंने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में मंदिर के ट्रस्टियों को यह मुकुट सौंपा।
मुकुट दान करने के लिए मुकेश अपने परिवार समेत अयोध्या राम मंदिर पहुंचे थे।