Dec 26, 2023 Vivek Yadav
Dec 26, 2023 Vivek Yadav
Source: Gautam Adani/FB
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के 16 सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 74.3 बिलियन डॉलर है। गौतम अडानी के पास दुनिया की बेशकीमती चीजें हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
Source: Gautam Adani/FB
गौतम अडानी का गुड़गांव में गांधीनगर हाईवे के पास सरखेज में आलीशान बंगला है। इसके साथ ही उनका लुटियंस दिल्ली में करीब 400 करोड़ की संपत्ति है जो 25,000 वर्ग फुट का है।
Source: Gautam Adani/FB
गौतम अडानी की अहमदाबाद में भी काफी महंगी संपत्ति है। जिसकी कीमत 5,300 रुपये से 7,400 रुपये प्रति वर्ग फुट तक है।
Source: Gautam Adani/FB
गौतम अडानी के पास सबसे महंगे विमानों में से एक एम्ब्रेयर लिगेसी 650 भी है जिसमें 99,020 पाउंड के दो रोल्स-रॉयस इंजन लगे हैं।
Source: Social Media
गौतम अडानी ने पहला जेट बॉम्बार्डियर चैलेंजर 605 साल 2009 में खरीदा था जिसकी कीमत लगभग 14.5 मिलियन डॉलर है।
Source: Social Media
गौतम अडानी के पास यूके द्वारा विकसित हॉकर बीचक्राफ्ट 850XP प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत लगभग 13.7 मिलियन डॉलर है।
Source: Social Media
गौतम अडानी के इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से लेकर 7.95 करोड़ रुपये तक है।
Source: Rolls-Royce/FB
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कीमत 1.78 करोड़ और टॉप मॉडल की कीमत 1.81 करोड़ तक है।
Source: BMW India/FB
गौतम अडानी के पास फरारी कैलिफोर्निया भी है जिसकी कीमत 2.82 करोड़ से 3.13 करोड़ तक है।
Source: Social Media
गौतम अडानी के पास 7 सीटर एसयूवी ऑडी Q7 भी है जिसकी कीमत 84.70 - 92.30 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास तीन हेलीकॉप्टर भी हैं जो पूरी तरह से लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं।
Source: Audi India/FB
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें