Dec 13, 2023 Vivek Yadav

Source: wipro

विप्रो से लेकर इंफोसिस तक, ये हैं भारत के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO

विप्रो से लेकर इंफोसिस तक जैसी भारतीय कंपनियों के CEO की सैलरी करोड़ों में है। किसी को 82 करोड़ तो कोई 78 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेता है। आइए जानते हैं इन कंपनियों के CEO को सैलरी कितनी है।

Source: wipro

थिएरी डेलापोर्टे: विप्रो-82 करोड़ रुपये

Source: Thierry Delaporte/FB

अभय भुटाडा: पूनावाला फिनकॉर्प - 78 करोड़ रुपये

Source: poonawallafincorp

नितिन राकेश:एम्फैसिस-60 करोड़ रुपये

Source: @nitinrakesh

सलिल पारेख: इन्फोसिस-56 करोड़ रुपये

Source: infosys

सीपी गुरनानी: टेक महिंद्रा-30 करोड़ रुपये

Source: mahindra

राजेश गोपीनाथन: टीसीएस- 29 करोड़ रुपये

Source: linkedin

सी विजयकुमार: एचसीएल टेक-29 करोड़ रुपये

Source: hcltech