जया किशोरी से मैथिली ठाकुर तक, इन लोगों को मिला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कई युवा हस्तियों को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार से सम्मानित किया। आइए जानते हैं किसे कौन सा पुरस्कार मिला है।

मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष का पुरस्कार मिला है।।

मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचिका जया किशोरी को समाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार मिला है।

निश्चय मल्हान को गेमिंग श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है।

सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर का पुरस्कार अंतिक बैयानपुरिया को मिला है।

शिक्षा श्रेणी में नमन देशमुख को सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार मिला है।

मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर पुरुष कैटेगरी का अवॉर्ड आरजे रौनक (बउआ) को मिला है और महिला श्रेणी में श्रद्धा को।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 23 लोगों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है।