Mar 08, 2024
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कई युवा हस्तियों को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार से सम्मानित किया। आइए जानते हैं किसे कौन सा पुरस्कार मिला है।
Source: pti
मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष का पुरस्कार मिला है।।
Source: @maithilithakur/Insta
मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचिका जया किशोरी को समाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार मिला है।
Source: @iamjayakishori/Insta
निश्चय मल्हान को गेमिंग श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है।
Source: @Triggered Insaan/FB
सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर का पुरस्कार अंतिक बैयानपुरिया को मिला है।
Source: @Ankit Baiyanpuria/FB
शिक्षा श्रेणी में नमन देशमुख को सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार मिला है।
Source: @Naman Deshmukh/FB
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर पुरुष कैटेगरी का अवॉर्ड आरजे रौनक (बउआ) को मिला है और महिला श्रेणी में श्रद्धा को।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 23 लोगों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
Source: ani
Women’s Day 2024: भारत के संविधान में इन महिलाओं का था बड़ा योगदान, नहीं जानते होंगे आप