अंबानी से अडानी तक, कॉलेज ड्रॉपआउट हैं देश के ये अरबपति

मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक जैसे अरबपति करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के ये अरबपति कॉलेज ड्रॉपआउट हैं।

मुकेश अंबानी

भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे रहीस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ड्रॉपआउट हैं।

अजीम प्रेमजी

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने पिता के निधन के बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। हालांकि, 1999 में उन्होंने इसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी।

गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं। गौतम अडानी ने ग्रेजुएशन के दूसरे ही साल अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

रितेश अग्रवाल

ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस अकादमी के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जब रितेश अग्रवाल ने ओयो रूम्स की स्थापना की तब वो सिर्फ 20 साल के थे।

निखिल कामथ

ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामत ने अपनी पढ़ाई स्कूल में ही छोड़ दी थी। शुरुआती दिनों में उन्होंने कॉल सेंटर में भी काम किया था।

मुकेश जगतियानी

दुबई के लैंडमार्क ग्रुप के चेयरमैन मुकेश जगतियानी पिछले साल 2023 में 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले मुकेश जगतियानी के लैंडमार्क रिटेल चेन के तहत दुबई के साथ ही भारत, चीन, पाकिस्तान और स्पेन के अलावा कई और देशों में 600 से अधिक स्टोर्स हैं।