Feb 06, 2024

इस मौके पर ताजमहल में फ्री में देख सकते है शाहजहां-मुमताज की असली कब्र

Archana Keshri

ताजमहल में हर साल मुगल बादशाह शाहजहां की बरसी मनाई जाती है जिसे 'उर्स' कहा जाता है। इस साल शाहजहां के 369वां उर्स का आयोजन 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक किया जा रहा है।

Source: pti

उर्स के मौके पर ताज महल का तहखाना खोला जाता है जिसमें मुमताज और शाहजहां की कब्रें हैं।

Source: pexels

इस दौरान वहां जाने वाले लोगों को असली कब्र देखने का मौका भी मिलता है। बता दें, पूरे साल आम लोगों को इन कब्रों तक जाने की इजाजत नहीं होती है।

Source: pexels

अगर आप भी ताज महल में शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें देखना चाहते हैं तो 6 से 8 फरवरी तक इन्हें देख सकते हैं।

Source: pexels

उर्स के मौके पर ताज महल में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। पहले दिन 'ग़ुस्ल' समारोह होता है जिसमें विभिन्न रस्म और प्रार्थनाओं को करने से पहले पूरे शरीर को शुद्ध करना शामिल होता है।

Source: pexels

दूसरे दिन में मिलाद शरीफ, कब्रों पर चंदन लगाने की परंपरा और कव्वाली का आयोजन होता है।

Source: pexels

आखिरी दिन चादर पोशी की रस्म अदा की जाती है यानि ताजमहल के तहखाने में मौजूद शाहजहां और मुमताज की कब्र पर चादर चढ़ाई जाती है।

Source: other

वहीं, शाम को लंगर बांटा जाता है और मुख्य मकबरे पर फातिहा के साथ उर्स का समापन होता है।

Source: pexels

भारत के इस राज्य में रोबोटिक हाथी करता है मंदिर में पूजा