लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। ऐसे में जानते हैं उन दो विश्व चैम्पियंस के बारे में जो इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, एक धुरंधर पहले से ही राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं।
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व क्रिकेटरों को टिकट दिया है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद की जिनपर ममता बनर्जी ने दांव खेला है।
यूसुफ पठान 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
वहीं, कीर्ति आजाद 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।
TMC ने यूसुफ पठान को पश्चिम बंगाल की बहरामपुर से टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी से है। ऐसे में एक ओर क्रिकेट के धुरंधर हैं तो दूसरी ओर राजनीति के स्टार हैं।
कीर्ति आजाद को ममता बनर्जी ने बर्धमान-दुर्गपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है जहां उनका सामना बीजेपी नेता दिलीप घोष से है।
कीर्ति आजाद का राजनीति से गहरा नाता रहा है। वो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे हैं। राजनीति में उन्होंने 90 के दशक में एंट्री मारी थी। उस दौरान वो बीजेपी में शामिल हुए थे।
हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे और फिर 2021 में उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया।