Dec 28, 2023 Vivek Yadav
Sourec: pexels
इस वक्त उत्तर भारत में जमकर ठंड पड़ रही है और साथ ही कोहरा का भी कहर जारी है। घने कोहरे में ड्राइव करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको दुर्घटना से बचा सकते हैं।
कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त हमेशा अपनी ही लेन में ड्राइव करना चाहिए। बार-बार लेन बदलने से पीछे से आ रही कार से टक्कर हो सकती है।
कोहरे में ड्राइव करते वक्त डेडलाइट को हाई-बीम पर नहीं रखना चाहिए इससे लइट फैलती है और सामने देखना मुश्किल हो जाता है।
सामने वाली कार से अधिकतम दूरी बनाए रखने का प्रयास करें। क्योंकि, अगर तुरंत ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ेने पर कार आराम से कंट्रोल हो सकती है।
फॉग में ड्राइव करते वक्त डिफॉगर ऑन रखना चाहिए। इससे शीशे का तापमान बढ़ जाता है और उसपर धुंध नहीं जमती।
घने कोहरे में तेज स्पीड में ओवरटेक करने से बचना चाहिए। दरअसल, कोहरे के चलते सड़के गीली हो जाती हैं।
कोहरे में कार निकालते वक्त हमेशा फॉग लैंप ऑन कर लेना चाहिए इससे सड़क पर विजिबिलिटी बढ़ती है और साथ ही शीशों में धुंध नहीं जमती।
कोहरे के चलते कार के अंदर भी धुंध जम जाती है इसके लिए हीटर ऑन रखना चाहिए।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें