यहां देखिए कैसा रहा किसानों का भारत बंद

एमएसपी की गारंटी के साथ 11 अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने आज यानी 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। आइए देखते हैं किसान आंदोलन का असर कैसा रहा:

भारत बंद को लेकर दिल्ली की सीमा पर पहले ही चौकसी बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग भी बढ़ा दी गई है।

लेकिन दिल्ली के बाजारों और सड़कों पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। राजधानी के होलसेल और रिटेल बाजार भी पूरी तरह खुले हैं।

किसानों के भारत बंद का असर दिल्ली की सीमाओं पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।

वहीं, भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में भी इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

दिल्ली से सटे सीमा पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। आम लोगों को आने जाने में भयंकर जाम के चलते कफी परेशानी हो रही है।

दिल्ली की सीमाओं पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर भी लंबा जाम लगा हुआ है।

वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। यहां गाड़ियों की कतार कई किलोमीटर तक लगी है।