Dec 20, 2023 Priya Sinha

(Source: Freepik)

जानिए कहां लगती है समोसे की बोली, 5 रुपये से होती है शुरूआत 

समोसा तो पूरे देश में लोगों का फेवरेट है।

समोसा की डिमांड ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी हैं।

यूं तो समोसा हर शहर में मिलता है पर एक ऐसा शहर भी है जहां के समोसे का स्वाद आपको चौंका देगा।

हम यहां बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के एक शहर दमोह की...

दमोह के समोसों का स्वाद कुछ अलग है। यही कारण है कि आपको समोसे की दुकान यहां हर चौक-चौराहे पर मिल जाएगी

दमोह में एक दुकान ऐसी भी है जहां समोसों की बोली लगाई जाती है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि कड़ाही में समोसे के जाते ही लोग इसकी बोली लगाते हैं।

इस दुकान का नाम है तेंदूखेड़ा। यहां मात्र 5 रुपये में आपको समोसा मिल जाएगा।