देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी।
1951 के बाद से देश ने कई चुनाव देखे हैं। ऐसे में आज हम आपको देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम दर्ज एक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
अटल बिहारी वाजपेयी ने 10वें प्रधान मंत्री के रूप में तीन कार्यकाल दिए हैं। 1996 में पहली बार वो मात्र 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे।
दूसरी बार वाजपेयी 1998 में प्रधानमंत्री बने मगर वो सरकार भी 13 महीने चली। तीसरी बार वो 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे।
अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे सांसद रहे जिन्होंने देश के चार राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व गुजरात की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते।
वह एकमात्र ऐसे सांसद भी रहे हैं जिन्होंने छह अलग-अलग संसदीय सीटों से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। ये सीटें थीं-बलरामपुर, ग्वालियर, नई दिल्ली, विदिशा, गांधीनगर और लखनऊ।
अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे सांसद भी रहे हैं जो दो बार दो अलग-अलग राज्यों की सीट से चुनाव जीते थे। 1991 में उन्होंने मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट को जीता था।
वहीं, 1996 में उन्होंने उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट और गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव जीतकर संसद गए थे।