मेट्रो में सफर करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना उठानी पड़ सकती है परेशानी

Jul 21, 2025, 03:31 PM
Photo Credit : ( pexels )

मेट्रो का दरवाजा खुलते ही चढ़ने-उतरने की जल्दबाजी में लोग गेट के सामने खड़े हो जाते हैं। इससे यात्रियों को असुविधा होती है।

Photo Credit : ( pinterest )

मेट्रो एक सार्वजनिक जगह है जहां शांति बनाए रखना जरूरी होता है। तेज आवाज में बात करने से दूसरों को परेशानी होती है।

Photo Credit : ( pinterest )

कई लोग अपने बैग या सामान को सीट पर रख देते हैं जबकि सामने खड़े यात्री को सीट की जरूरत होती है। ऐसी आदत से बचें।

Photo Credit : ( pexels )

मेट्रो को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए ट्रेन के अंदर खाना-पीना मना होता है।

Photo Credit : ( pinterest )

कुछ लोग मेट्रो के अंदर या प्लेटफॉर्म पर कचरा फेंक देते हैं, जो साफ-सफाई और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है। इससे जुर्माना भी लग सकता है।

Photo Credit : ( pinterest )

मेट्रो आते ही लोग धक्का-मुक्की करने लगते हैं। इसलिए संयम रखें और पहले उतरने वालों को निकलने दें।

Photo Credit : ( pexels )

मेट्रो में सफर के दौरान भूलकर भी बिना टिकट या कार्ड के यात्रा ना करें।

Photo Credit : ( pinterest )