मेट्रो का दरवाजा खुलते ही चढ़ने-उतरने की जल्दबाजी में लोग गेट के सामने खड़े हो जाते हैं। इससे यात्रियों को असुविधा होती है।
मेट्रो एक सार्वजनिक जगह है जहां शांति बनाए रखना जरूरी होता है। तेज आवाज में बात करने से दूसरों को परेशानी होती है।
कई लोग अपने बैग या सामान को सीट पर रख देते हैं जबकि सामने खड़े यात्री को सीट की जरूरत होती है। ऐसी आदत से बचें।
मेट्रो को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए ट्रेन के अंदर खाना-पीना मना होता है।
कुछ लोग मेट्रो के अंदर या प्लेटफॉर्म पर कचरा फेंक देते हैं, जो साफ-सफाई और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है। इससे जुर्माना भी लग सकता है।
मेट्रो आते ही लोग धक्का-मुक्की करने लगते हैं। इसलिए संयम रखें और पहले उतरने वालों को निकलने दें।
मेट्रो में सफर के दौरान भूलकर भी बिना टिकट या कार्ड के यात्रा ना करें।