Jan 16, 2024
हर होटल को उसकी सुविधाओं के हिसाब से रेटिंग दी जाती है। 5 स्टार होटल के बारे में तो फिर भी लोग जानते हैं मगर 7 स्टार का इस्तेमाल लोग कम ही करते हैं।
Source: taj hotel
अगर कोई वन स्टार होटल में रुकता है को वहां की सुविधा साधारण होती है। वहीं कीमत पर कम होती है। यहां गर्म-ठंडा पानी की सुविधा होती है।
Source: taj hotel
इसी तरह 2 स्टार होटल में वन स्टार से किराया थोड़ा अधिक होता है और सुविधा भी थोड़ी ज्यादा मिलती है।
Source: Taj hotel
3 स्टार की बात करें तो इसका किराया दो हजार या थोड़ा अधिक होता है। इसके साथ ही कमरे का साइज थोड़ा बड़ा होता है। इसमें एसी, इंटरनेट, पार्किंग की सुविधा होती है।
Source: taj hotel
4 स्टार होटल में सुइट रूम होते हैं। इसमें बाथटब, मिनी बार और फ्रिज मिलता है।
Source: taj hotel
5 स्टार होटल में अधिक सुविधा मिलती है। इसमें स्विमिंग पूल और जिम की भी सुविधा होती है। वहां किराया 5 से 6 हजार होता है।
Source: taj hotel