दिल्ली और नोएडा में दूसरे राज्यों से आने वालों की संख्या काफी अधिक है। यहां पर लोग काम के सिलसिले में दूसरे राज्यों से आते हैं और रहते हैं।
दिल्ली और नोएडा में ज्यादातर लोग रेंट पर रहते हैं, ऐसे में बिजली बिल का जिक्र भी आम है।
आईए जानते हैं दिल्ली और नोएडा में कहां पर सस्ती बिजली मिलती है?
दिल्ली में सरकार की तरफ से 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ है। हालांकि कई बार मकान मालिक किराएदारों को यह सुविधा नहीं देते हैं।
दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली का रेट 4.50 रुपये प्रति यूनिट, 800 यूनिट तक का रेट 6.50 रुपये, जबकि 1200 यूनिट तक 7 रुपए और इससे अधिक खर्च करने पर 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल आता है।
वहीं दिल्ली के मुकाबले नोएडा में बिजली का बिल अधिक आता है। नोएडा में अगर आप 150 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, तो आपको 5.50 रुपये की दर से बिजली बिल देना होता है।
वहीं अगर आप नोएडा में 300 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, तो उसके लिए 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना पड़ता है।
नोएडा में अगर कोई 500 यूनिट तक बिजली खर्च करता है तो उसके लिए 6.5 रुपये प्रति यूनिट और उससे अधिक यूनिट खर्च करने पर 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है।