दिल्ली या नोएडा... जानें कहां मिलती है सस्ती बिजली

Jul 10, 2025, 12:32 AM
Photo Credit : ( FREEPIK )

दिल्ली और नोएडा में दूसरे राज्यों से आने वालों की संख्या काफी अधिक है। यहां पर लोग काम के सिलसिले में दूसरे राज्यों से आते हैं और रहते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

दिल्ली और नोएडा में ज्यादातर लोग रेंट पर रहते हैं, ऐसे में बिजली बिल का जिक्र भी आम है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

आईए जानते हैं दिल्ली और नोएडा में कहां पर सस्ती बिजली मिलती है?

Photo Credit : ( FREEPIK )

दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ

दिल्ली में सरकार की तरफ से 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ है। हालांकि कई बार मकान मालिक किराएदारों को यह सुविधा नहीं देते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली का रेट 4.50 रुपये प्रति यूनिट, 800 यूनिट तक का रेट 6.50 रुपये, जबकि 1200 यूनिट तक 7 रुपए और इससे अधिक खर्च करने पर 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल आता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

नोएडा में बिजली का बिल अधिक

वहीं दिल्ली के मुकाबले नोएडा में बिजली का बिल अधिक आता है। नोएडा में अगर आप 150 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, तो आपको 5.50 रुपये की दर से बिजली बिल देना होता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

वहीं अगर आप नोएडा में 300 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, तो उसके लिए 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना पड़ता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

नोएडा में अगर कोई 500 यूनिट तक बिजली खर्च करता है तो उसके लिए 6.5 रुपये प्रति यूनिट और उससे अधिक यूनिट खर्च करने पर 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )