2030 तक देश के कई शहरों में गर्मी का कहर हो जाएगा डबल, डरा देगी ये रिपोर्ट

Jun 12, 2025, 12:41 PM
Photo Credit : ( PTI )

साल 2030 तक देश के कई बड़े शहरों में गर्मी और बारिश का कहर और बढ़ने वाला है।

Photo Credit : ( PTI )

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, सूरत, ठाणे, हैदराबाद, पटना और भुवनेश्वर में अगले कुछ सालों में हीटवेव का खतरा दोगुना हो सकता है।

Photo Credit : ( PTI )

यह रिपोर्ट Weathering the Storm: Managing Monsoons in a Warming Climate नाम से आई है, जिसे जलवायु विशेषज्ञ अविनाश मोहंती और कृष्ण कुमार वासव ने तैयार किया है।

Photo Credit : ( PTI )

रिपोर्ट में बताया गया है कि न सिर्फ लू का खतरा बढ़ेगा बल्कि बारिश भी अनियमित और जोरदार होगी।

Photo Credit : ( PTI )

भारत के करीब 80% जिलों में 2030 तक मानसून के दौरान बारिश और हीटवेव दोनों एक साथ देखने को मिल सकते हैं।

Photo Credit : ( PTI )

यानी मानसून के दौरान भी लोगों को झुलसाती गर्मी झेलनी पड़ सकती है।

Photo Credit : ( PTI )

रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक देशभर में हीटवेव के दिनों में 2.5 गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, अत्यधिक बारिश की घटनाओं में 43% तक इजाफा हो सकता है।

Photo Credit : ( PTI )

गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के करीब 75% जिलों को अगले 5 साल में गर्मी और अनियमित बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

Photo Credit : ( PTI )