साल 2030 तक देश के कई बड़े शहरों में गर्मी और बारिश का कहर और बढ़ने वाला है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, सूरत, ठाणे, हैदराबाद, पटना और भुवनेश्वर में अगले कुछ सालों में हीटवेव का खतरा दोगुना हो सकता है।
यह रिपोर्ट Weathering the Storm: Managing Monsoons in a Warming Climate नाम से आई है, जिसे जलवायु विशेषज्ञ अविनाश मोहंती और कृष्ण कुमार वासव ने तैयार किया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि न सिर्फ लू का खतरा बढ़ेगा बल्कि बारिश भी अनियमित और जोरदार होगी।
भारत के करीब 80% जिलों में 2030 तक मानसून के दौरान बारिश और हीटवेव दोनों एक साथ देखने को मिल सकते हैं।
यानी मानसून के दौरान भी लोगों को झुलसाती गर्मी झेलनी पड़ सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक देशभर में हीटवेव के दिनों में 2.5 गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, अत्यधिक बारिश की घटनाओं में 43% तक इजाफा हो सकता है।
गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के करीब 75% जिलों को अगले 5 साल में गर्मी और अनियमित बारिश का सामना करना पड़ सकता है।