आपकी ये छोटी-छोटी आदतें रोक सकती हैं पानी की बर्बादी

बेंहृगलुरु में जल संकट

बेंगलुरु में इस भारी जल संकट देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार ने यहां के 240 में से 223 तहसीलों को सूखा घोषित कर दिया है। पानी के बिना जीवन के बारे में सोचना जरा भी संभव नहीं है। ऐसे में आपकी ये कुछ छोटी-छोटी आदतें पानी की बर्बादी बचा सकती हैं।

1

फेस वॉश या ब्रश करते वक्त डायरेक्ट नल का इस्तेमाल करने से जरूरत से ज्यादा पानी बह जाता है। ऐसे में मग में पानी भरकर इस्तेमाल करने से पानी की बर्बादी को रोक सकते हैं।

2

नहाते वक्त शॉवर का इस्तेमाल करने के बजाय बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें। शॉवर से ज्यादा पानी बह जाता है। वहीं, वॉशरूम जाने के बाद फ्लश टैंक के बजाय बाल्टी से पानी डालने से वॉटर सेव कर सकते हैं।य़

3

काफी लोग बर्तन धोते वक्त सिंक में नल खुला रखते हैं जिससे पानी जरूरत से ज्यादा बर्बाद हो जाता है। ऐसे में जरूरत पर ही नल खोलें।

4

वहीं, गाड़ी धोने के लिए पाइप की जगह बाल्टी और मग का इस्तेमाल करने से भी पानी बचा सकते हैं।

5

घर के आस पास पौधों, बाग, बगीचे और गार्डन में पाइप के बजाय वाटर कैन द्वारा पानी देकर भी आप इसकी बर्बादी रोक सकते हैं।

6

घर में किसी भी नल की टोटी लीक हो रही हो तो उसे ठीक करा लेना चाहिए। थोड़ा-थोड़ा करके पानी काफी बर्बाद हो जाता है।

7

वाशिंग मशीन को रोजाना इस्तेमाल करने के बजाय एक ही दिन इस्तेमाल करने से भी काफी पानी की बचत कर सकते हैं।