बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) समारोह का आयोजन विजय चौक पर किया गया। इसकी तस्वीरें दिल जीत लेती हैं।

इस कार्यक्रम में थल सेना, वायुसेना और नौसेना का बैंड ट्रेडिशनल बीट के साथ मार्च करते हैं।

. बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) समारोह में राष्ट्रपति को नेशनल सैल्यूट दिया जाता है।

इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का प्रमुख आकर्षण शास्त्रीय रागों से प्रेरित 29 धुनें हैं।

गणतंत्र दिवस के समापन समारोह को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कहा जाता है।

बीटिंग द रिट्रीट की शुरुआत 17वीं शताब्दी में इंग्लैंड से हुई थी।

भारत में रीट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट ने सेनाओं के बैंड के साथ प्रदर्शन किया था।

इस समारोह में राष्ट्रपति के साथ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ देश की आजादी के बाद पहली भारत यात्रा के दौरान अथिति के तौर पर शामिल हुए थे। तभी से गणतंत्र दिवस समारोह के बाद भारत में रीट्रीट की शुरुआत हुई।