Jan 29, 2024
इस कार्यक्रम में थल सेना, वायुसेना और नौसेना का बैंड ट्रेडिशनल बीट के साथ मार्च करते हैं।
Source: ani
. बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) समारोह में राष्ट्रपति को नेशनल सैल्यूट दिया जाता है।
Source: ani
इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का प्रमुख आकर्षण शास्त्रीय रागों से प्रेरित 29 धुनें हैं।
Source: ani
गणतंत्र दिवस के समापन समारोह को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कहा जाता है।
Source: ani
बीटिंग द रिट्रीट की शुरुआत 17वीं शताब्दी में इंग्लैंड से हुई थी।
Source: ani
भारत में रीट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट ने सेनाओं के बैंड के साथ प्रदर्शन किया था।
Source: ani
इस समारोह में राष्ट्रपति के साथ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ देश की आजादी के बाद पहली भारत यात्रा के दौरान अथिति के तौर पर शामिल हुए थे। तभी से गणतंत्र दिवस समारोह के बाद भारत में रीट्रीट की शुरुआत हुई।
Source: ani
जानिए सबसे पहले किस भारतीय ने खरीदी थी कार