Jan 20, 2024

कहां जाएगी राम लला की पुरानी मूर्ति? सालों टेंट में रहे भगवान

Archana Keshri

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। इस दिन मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

Source: jansatta

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नई मूर्ति स्थापित होने के बाद सालों तक टेंट में रही रामलला की पुरानी मूर्ति का क्या होगा?

Source: @ShriRamTeerth/Twitter

बता दें, रामलला की नई मूर्ति को कर्नाटक के रहने वाले अरुण योगीराज ने बनाया है। उनके द्वारा बनाई गई इस मूर्ति को राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है।

Source: jansatta

ऐसे में कई लोगों ने पूछा कि राम जी की उस पुरानी मूर्ति का क्या होगा जो 1950 से अपने जन्म स्थान पर विराजमान थे?

Source: jansatta

इस सवाल का जवाब देते हुए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की पुरानी मूर्ति को मंदिर के अंदर ही दूसरे स्थान पर विराजमान किया जाएगा।

Source: @ShriRamTeerth/Twitter

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। ऐसे में आप चाहे, तो घर पर राम दरबार रख सकते हैं।

Source: jansatta

उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि जितना विवाद हुआ है और जो कोर्ट में मुकदमा लड़ा गया वो पहले से मौजूद रामलला विराजमान के नाम से लड़ा गया।"

Source: @ShriRamTeerth/Twitter

उन्होंने आगे कहा, "उन्हीं के नाम पर सुप्रीम कोर्ट ने हुक्मनामा दिया है। अब मंदिर बन गया है तो इसलिए जैसे रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना पहले से होती रही, उसी प्रकार से होती रहेगी।"

Source: @ShriRamTeerth/Twitter

सत्येंद्र दास महाराज के मुताबिक जहां नए रामलला रखे जाएंगे, वहीं पर पुराने रामलला भी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को दोनों मूर्तियों के एक साथ दर्शन होंगे।

Source: pti

ये है भारत का सबसे बड़ा रेल रूट, चार दिन में पूरा होता है सफर