Jan 20, 2024

200 किलो वजन, 3 फीट चौड़ी, जानिए नई रामलला की मूर्ति में क्या है खास

Archana Keshri

अयोध्या में भगवान राम की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी, जिसके लिए अनुष्‍ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गया है। इस कड़ी में रामलला की नई मूर्ति की कुछ तस्वीरें सामने आई है।

Source: jansatta

भगवान राम की इस नई मूर्ति को 18 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखा गया। 200 किलो वजन वाली इस नई मूर्ति को कर्नाटक के रहने वाले अरुण योगीराज ने बनाई है।

Source: jansatta

रामलला की इस मूर्ति से आस्था और अध्यात्म की झलक साफ नजर आती है। इस मूर्ति में आपको 5 साल के बच्चे की सौम्यता दिखेगी।

Source: jansatta

उत्तर और दक्षिण भारत के समावेश को दिखाने वाली इस मूर्ति में भगवान विष्णु की 10 अवतारों की आकृतियां उकेरी गई हैं।

Source: jansatta

मूर्ति में मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार का वर्णन है।

Source: jansatta

4.24 फीट ऊंची और 3 फीट चौड़ी इस मूर्ति में हनुमान जी और गरुड़ की आकृतियां भी बनी है।

Source: pti

इसके अलावा मूर्ति पर सूर्य, ॐ, गणेश, चक्र, शंख, गदा, और स्वास्तिक की आकृति भी बनी हुई है।

Source: jansatta

रामलला की इस मूर्ति को बनाने के लिए कृष्णशिला पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं भगवान राम के हाथों में सोने के तीर और धनुष हैं।

Source: jansatta

यह पत्थर जमीन के 50 से 60 फीट गहराई में मिलता है, जिस पर पानी, आग और धूल का असर नहीं होता। यह पत्थर चिकना और लोहे से भी ज्यादा मजबूत माना जाता है।

Source: instagram

कहां जाएगी राम लला की पुरानी मूर्ति? सालों टेंट में रहे भगवान