Jan 14, 2024
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है जिसमें देश और दुनिया के बड़े दिग्गज लोग शामिल होंगे।
Source: express-archives
राम मंदिर के लिए देश विदेश से हजारों उपहार आ रहे हैं। इसमें चांदी के जूते, गहने संग कई और उपहार शामिल हैं।
Source: express-archives
नेपाल में सीता की जन्मस्थली से भगवान राम के लिए 3000 से अधिक उपहार भेजे गए हैं। जिसमें चांदी के जूते, गहने, नकद से लेकर माता सीता के लिए खास साड़ी भी शामिल है।
Source: express-archives
रामलला को पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट ने सोने के धनुष-बाण उपहार में भेंट दिया है। साथ ही ट्रस्ट की ओर से 10 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं।
Source: express-photo
भगवान राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर वडोदरा के एक भक्त ने 1100 किलोग्राम का सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लेहे का एक विशाल दीपक बनाया है।
Source: express-archives
ये दीपक 8 फीट चौड़ा और 9.25 फीट लंबा है जिसमें 851 किलोग्राम घी समा सकता है।
Source: express-photo
वहीं, सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 500 से अधिक अमेरिकी हीरों का उपयोग करके राम मंदिर की थीम पर एक हार बनाकर भेंट में दिया है।
Source: express-archives
उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर में अष्टधातु से 2,100 किलोग्राम का घंटा भी बना है जो अयोध्या भेजा गया है।
Source: express-archives
इस राजा के कारण भगवान राम और हनुमान के बीच हुआ था युद्ध