अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है जिसमें देश और दुनिया के बड़े दिग्गज लोग शामिल होंगे।
राम मंदिर के लिए देश विदेश से हजारों उपहार आ रहे हैं। इसमें चांदी के जूते, गहने संग कई और उपहार शामिल हैं।
नेपाल में सीता की जन्मस्थली से भगवान राम के लिए 3000 से अधिक उपहार भेजे गए हैं। जिसमें चांदी के जूते, गहने, नकद से लेकर माता सीता के लिए खास साड़ी भी शामिल है।
रामलला को पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट ने सोने के धनुष-बाण उपहार में भेंट दिया है। साथ ही ट्रस्ट की ओर से 10 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं।
भगवान राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर वडोदरा के एक भक्त ने 1100 किलोग्राम का सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लेहे का एक विशाल दीपक बनाया है।
ये दीपक 8 फीट चौड़ा और 9.25 फीट लंबा है जिसमें 851 किलोग्राम घी समा सकता है।
वहीं, सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 500 से अधिक अमेरिकी हीरों का उपयोग करके राम मंदिर की थीम पर एक हार बनाकर भेंट में दिया है।
उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर में अष्टधातु से 2,100 किलोग्राम का घंटा भी बना है जो अयोध्या भेजा गया है।