Jan 24, 2024

श्री राम लला के दर्शन के लिए लालायित हुए भक्त, उमड़ा सैलाब

Jyoti Gupta

प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।

Source: ani

अयोध्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के लिए दर्शन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

Source: ani

दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था लागू की गई है।

Source: ani

सीएम योगी ने कहा कि किस दिशा से कितने श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, इस हिसाब से जरूरी प्रबंध किए जाएं।

Source: ani

कहीं लम्बी कतारें नहीं हैं। आज सुबह सात बजे से पहले भी लोग आ गए थे। सब लोग आराम से लाइन में लगे हुए थे।

Source: ani

अयोध्या में पूरे देश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है जो स्वाभाविक भी है।

Source: ani

इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि गीत-संगीत/नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावना का अपमान न हो।

Source: ani

घर पहुंचेगा राम मंदिर का सिक्का, इतना करना होगा खर्च