Jan 23, 2024
अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है।
Source: pti
अब नए राम मंदिर में विराजमान राम लला के दर्शन 23 जनवरी यानी आज से आम लोग भी कर सकेंगे। आम लोगों के लिए मंदिर खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
Source: pti
अगर आप अयोध्या राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं तो इससे पहले मंदिर के कपाट खुलने-बंद होने और मंगला आरती का समय जान लें।
Source: pti
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार, राम लला के दर्शन सुबह 7 बजे से 11: 30 बजे तक कर सकेंगे।
Source: pti
इसके बाद दोपहर में 2 बजे से लेकर शाम के शात बजे तक भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं।
Source: pti
राम लला को प्रतिदिन सुबह 4 बजे मंत्रों से जगाया जाएगा।
Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB
इसके बाद मंदिर में मंगला आरती सुबह 4:30 से 5 बजे तक होगी। श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होगी।
Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB
भोग आरती दोपहर 12 बजे होगी और संध्या आरती 7:30 बजे होगी। वहीं, राम लला की आरती में शामिल होने के लिए एक पास बनवाना होगा। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि में स्थित कैंप से अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखाकर पास ले सकते हैं।
Source: pti
‘राम राज बैठे त्रैलोका, हर्षित भए गए सब सोका’