अयोध्या में रामलला का मंदिर लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस मंदिर का मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।
राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है। पूरा मंदिर पत्थर और कंक्रीट से बनाया जा रहा है।
मंदिर को इतनी मजबूती से बनाया जा रहा है कि आने वाले हजारों साल तक मंदिर वैसे का वैसा बना रहे।
मंदिर की लंबाई 380 फिट है तो चौड़ाई भी 250 फिट है और मंदिर की ऊंचाई 161 फीट रखी गई है।
मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर और चौड़ाई 14 फीट होगी।
मंदिर तीन मंजिला है और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट है।
मंदिर में कुल 392 खंभे हैं और 44 द्वार बनाए गए हैं।
मंदिर में प्रवेश सिंहद्वार से 32 सीढ़ियां चढ़कर पूर्व दिशा से होगा।
पर्यावरण जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 70 एकड़ में बने इस विशाल मंदिर का 70% क्षेत्र हमेशा हरा-भरा रहेगा।