Jan 08, 2024

Ayodhya Ram Mandir: 44 दरवाजे और 392 खंभे, इतना भव्य है राम मंदिर

Archana Keshri

22 जनवरी को होगा भव्य उद्घाटन

अयोध्या में रामलला का मंदिर लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस मंदिर का मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।

Source: @ShriRamTeerth/twitter

नागर शैली में बन रहा मंदिर

राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है। पूरा मंदिर पत्थर और कंक्रीट से बनाया जा रहा है।

हजारों साल तक टिका रहेगा मंदिर

मंदिर को इतनी मजबूती से बनाया जा रहा है कि आने वाले हजारों साल तक मंदिर वैसे का वैसा बना रहे।

मंदिर की लंबाई और चौड़ाई

मंदिर की लंबाई 380 फिट है तो चौड़ाई भी 250 फिट है और मंदिर की ऊंचाई 161 फीट रखी गई है।

Source: twitter

मंदिर के चारों ओर रहेगा परकोटा

मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर और चौड़ाई 14 फीट होगी।

तीन मंजिला है मंदिर

मंदिर तीन मंजिला है और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट है।

Source: twitter

मंदिर में 44 द्वार

मंदिर में कुल 392 खंभे हैं और 44 द्वार बनाए गए हैं।

प्रवेश सिंहद्वार

मंदिर में प्रवेश सिंहद्वार से 32 सीढ़ियां चढ़कर पूर्व दिशा से होगा।

पर्यावरण जल संरक्षण

पर्यावरण जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 70 एकड़ में बने इस विशाल मंदिर का 70% क्षेत्र हमेशा हरा-भरा रहेगा।

Ram Mandir: अकबर-जहांगीर और शाहजहां ने भी उर्दू-फारसी में लिखवाई थी रामकथा