Mar 21, 2024

यूं खुली थी शराब घोटाले की पोल, अरविंद केजरीवाल से पहले ये भी हो चुके हैं अरेस्ट

Vivek Yadav

ED ने किया गिरफ्तार

ईडी की टीम ने गुरुवार शाम दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है ये मामला और दिल्ली सीएम से पहले और कौन-कौन हो चुका है गिरफ्तार।

Source: @Arvind Kejriwal/FB

के कविता की गिरफ्तारी

अरविंद केजरीवाल से पहले बीते हफ्ते ही ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था।

Source: express-archives

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह

इन दोनों के अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।

Source: express-archives

आबकारी नीति

अरविंद केजरीवाल सरकार ने जब आबकारी नीति 2021-22 में बनाई थी तब दावा किया था कि इससे राजस्व में इजाफा होगा। नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया और हर जोन में 27 दुकानें खोलने की बात हुई।

Source: express-archives

दिल्ली सरकार का तर्क

इस नीति के तहत शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया और तर्क दिया की इससे 3500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होगा। साथ ही सरकार ने शराब की दुकान की लाइसेंस फीस भी बढ़ा दी थी।

Source: express-archives

2022 में लगा भ्रष्टाचार का आरोप

साल 2022 में ही दिल्ली के मुख्य सचिव ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित एक रिपोर्ट भेजी और तत्कालीन उप सीएम पर रिश्वत लेने और पसंदीदा शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।

Source: express-archives

CBI जांच की मांग

ये भी आरोप लगे कि इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। जिसके बाद उपराज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की सिफारिश की।

Source: @Arvind Kejriwal/FB

जांच में खुली असली पोल

अब जब जांच हुआ तो दावा किया गया कि दिल्ली सरकार की इस आबकारी नीति से 144.36 करोड़ का नुकसान हुआ। साथ ही जांच एसेंजियों ने ये भी दावा किया कि इस नीति में भ्रष्टाचार तो हुआ ही साथ ही लाइसेंस धारकों को खूब लाभ भी दिया गया।

Source: @Arvind Kejriwal/FB

क्या आप जानते हैं दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद का असली नाम?