Mar 21, 2024
ईडी की टीम ने गुरुवार शाम दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है ये मामला और दिल्ली सीएम से पहले और कौन-कौन हो चुका है गिरफ्तार।
Source: @Arvind Kejriwal/FB
अरविंद केजरीवाल से पहले बीते हफ्ते ही ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था।
Source: express-archives
इन दोनों के अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।
Source: express-archives
अरविंद केजरीवाल सरकार ने जब आबकारी नीति 2021-22 में बनाई थी तब दावा किया था कि इससे राजस्व में इजाफा होगा। नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया और हर जोन में 27 दुकानें खोलने की बात हुई।
Source: express-archives
इस नीति के तहत शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया और तर्क दिया की इससे 3500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होगा। साथ ही सरकार ने शराब की दुकान की लाइसेंस फीस भी बढ़ा दी थी।
Source: express-archives
साल 2022 में ही दिल्ली के मुख्य सचिव ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित एक रिपोर्ट भेजी और तत्कालीन उप सीएम पर रिश्वत लेने और पसंदीदा शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।
Source: express-archives
ये भी आरोप लगे कि इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। जिसके बाद उपराज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की सिफारिश की।
Source: @Arvind Kejriwal/FB
अब जब जांच हुआ तो दावा किया गया कि दिल्ली सरकार की इस आबकारी नीति से 144.36 करोड़ का नुकसान हुआ। साथ ही जांच एसेंजियों ने ये भी दावा किया कि इस नीति में भ्रष्टाचार तो हुआ ही साथ ही लाइसेंस धारकों को खूब लाभ भी दिया गया।
Source: @Arvind Kejriwal/FB
क्या आप जानते हैं दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद का असली नाम?