यूपी से ये 9 सांसद बने देश के प्रधानमंत्री

May 05, 2025, 03:53 PM
Photo Credit : ( Indian Express )

पंडित जवाहर लाल नेहरू

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्तर प्रदेश की फूलपूर (इलाहाबाद) लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। नेहरु 1947 से लेकर 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

Photo Credit : ( Indian Express )

लाल बहादुर शास्त्री

9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री यूपी के इलाहाबाद लोकसभा सीट से सांसद थे।

Photo Credit : ( Indian Express )

इन्दिरा गांधी

इन्दिरा गांधी यूपी की रायबरेली रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद थी। वो 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 और फिर 14 जनवरी 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।

Photo Credit : ( Indian Express )

चौधरी चरण सिंह

किसान नेता चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने यूपी के बागपत लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया।

Photo Credit : ( Indian Express )

राजीव गांधी

यूपी की अमेठी से सांसद रहे राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री रहे। उनका कार्यकाल 13 अक्तूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक रहा।

Photo Credit : ( Indian Express )

विश्वनाथ प्रताप सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह यूपी के फतेहपुर लोकसभा से सांसद थे। वीपी सिंह 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

Photo Credit : ( Indian Express )

चंद्रशेखर

युवा तुर्क के नाम से मशहूर चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक देश के 8वें प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने यूपी की बलिया लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया।

Photo Credit : ( Indian Express )

अटल बिहारी वाजपेयी

यूपी की लखनऊ लोकसभा से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी देश के 10 प्रधानमंत्री बने। वो 16 मई 1996 से 1 जून 1996, 19 मार्च 1998 से 19 अक्तूबर 1999 और 19 अक्तूबर 1999 से 22 मई 2004 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनें।

Photo Credit : ( Indian Express )

नरेंद्र मोदी

देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं। वो साल 26 मई 2014 से लगातार तीसरी बार पदस्थ हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )