May 27, 2024

क्या हेल्थ के लिए सेफ है मिठाइयों पर लगाई जाने वाली सिल्वर फॉइल?

Archana Keshri

कोई भी त्यौहार हो या कोई खास समारोह, लोग एक-दूसरे को मिठाई जरूर खिलाते हैं। वहीं जब आप बाजार जाते होंगे तो आपने सिल्वर फॉइल यानी चांदी के वर्क वाली मिठाइयां भी खूब देखी होंगी।

Source: freepik

काजू कतली से लेकर कई अन्य मिठाइयों पर यह चांदी का वर्क उन्हें सुंदर बना देता है। चांदी का वर्क हुई मिठाइयां लोग बड़े ही शौक से खाते हैं। वैसे चांदी वर्क लगते ही मिठाई की कीमत भी बहुत बढ़ जाती है।

Source: freepik

हालांकि, सिल्वर फॉइल न केवल मिठाइयों को रिच लुक देता है, बल्कि यह कई अन्य कारणों से भी अच्छा माना जाता है। दरअसल, सिल्वर फॉइल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं।

Source: freepik

इसमें मौजूद ये एंटी-बैक्टीरियल गुण भोजन की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने में मदद करते हैं। यानी यह मिठाइयों को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है।

Source: pexels

चांदी के इसी गुण की वजह से मिठाइयों पर चांदी वर्क लगाने का चलन शुरू हुआ था। इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण होने के कारण मिठाइयों पर बैक्टीरिया पनपने की संभावना कम हो जाती है, जिससे उस खाद्य पदार्थ को विषाक्त होने से बचाया जा सकता है।

Source: freepik

बता दें, चांदी का वर्क सिल्वर के नॉन-बायोएक्टिव पीसेस को पीटकर बनाया जाता है। इसके बाद इसे बुकलेट के पन्नों के बीच रखा जाता है, ताकि वह टूटे नहीं।

Source: Amazon

असली और सही एडिबल चांदी का वर्क इतना पतला और नाजुक होता है कि वह त्वचा के सीधे संपर्क में आने पर आसानी से टुकड़ों में टूट जाता है।

Source: freepik

हालांकि, बाजार में अब नकली सिल्वर फॉइल भी आने लगी है। इसमें निकल, सीसा और कैडमियम जैसी अन्य भारी धातुओं की मिलावट इसमें की जाने लगी है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।

Source: freepik

इसकी पहचान करने के लिए सिल्वर फॉइल को अपनी उंगलियों पर रखकर देखें। अगर यह उंगलियों पर चिपक जाए तो यह असली है। इसके अलावा अगर आप असली सिल्वर फॉइल का एक छोटा सा टुकड़ा आग में जलाते हैं तो यह एक छोटी बॉल में बदल जाएगा। अगर यह जलकर भूरा या काला एलिमेंट छोड़ता है तो इसमें मिलावट की गई है।

Source: freepik

International Tea Day: जानिए किस उद्देश्य से हुई थी अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाने की शुरुआत