Apr 01, 2024
दूसरे देशों में डोनट्स का अलग ही महत्व है। विदेशों के अलावा अब यह भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। खासकर बच्चे इसे खाने की इच्छा हमेशा जाहिर करते रहते हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डोनट्स के बीच में छेद क्यों होता है? और क्या डोनट्स में हमेशा से ही छेद हुआ करता था?
Source: pexels
अगर आप सोचते हैं कि डोनट्स को सुंदर दिखाने के लिए उसमें छेद बनाया जाता है तो आप गलत हैं। चलिए जानते हैं कि कब और कैसे डोनट्स में छेद करने की शुरुआत हुई।
Source: pexels
डोनट्स में छेद बनाने की शुरुआत 1847 में हुई थी। इसकी शुरुआत एक शिप कैप्टन हैनसेन ग्रेगरी के सुझाव के बाद की गई थी।
Source: pexels
दरअसल, हैनसेन ग्रेगरी शिप पर मिलने वाले फ्राइड केक्स की क्वालिटी से खुश नहीं थे। पहले जब फ्राइड केक में छेद नहीं होते थे तो वह कुछ जगहों पर कच्चा रह जाता था।
Source: pexels
कच्चा होने के कारण खाने में इसका स्वाद भी अच्छा नहीं लगता था। जिसके बाद इस समस्या से निपटने के लिए हैनसे ने फ्राइड केक के बीच में एक छेद करने का सुझाव दिया।
Source: pexels
छेद करने का सुझाव कारगर साबित हुआ। इससे केक अंदर और बाहर दोनों तरफ से अच्छे से पक जाता था। यहीं से डोनट्स का आविष्कार हुआ।
Source: pexels
अब आप जान गए होंगे कि डोनट्स में छेद क्यों किए जाते हैं। आजकल डोनट्स को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें कई तरह के फ्लेवर डाले जाते हैं और इस पर अलग-अलग तरह की टॉपिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है।
Source: pexels
घी में भूनकर खाएं ये ड्राई फ्रूट, किडनी, हड्डी और दिल बनेंगे मजबूत