Mar 18, 2024
एवोकाडो एक फल है जो नाशपाती के आकार का होता है और इसका रंग हरा होता है। एवोकाडो का इस्तेमाल सेहत और हेल्दी स्किन दोनों के लिए किया जाता है।
Source: pexels
एवोकाडो में ढेरों पोषक तत्व होते हैं, जो कई तरह के रोगों से बचे रहने के लिए जरूरी हैं।
Source: pexels
इसमें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, मैंग्नीज, फॉस्फोरस और कॉपर जैसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद करते हैं।
Source: pexels
इस फल को पावर हाउस सुपरफूड कहा जाता है क्योंकि इसमें हेल्दी फैट्स वसा, एंटी-एजिंग और रोगों से लड़ने वाले एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं।
Source: pexels
यह हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, रक्तचाप को कम करने, वजन कम करने और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
Source: pexels
एवोकाडो को सबसे ज्यादा सलाद के रूप में कच्चा खाया जाता है। सलाद के अलावा आप इसे सैंडविच या स्मूदी में मिलाकर भी कर सकते हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि Avocado को हिंदी में क्या कहते हैं?
Source: pexels
आपको बता दें, एवोकाडो को हिंदी में रुचिरा और मक्खनफल कहा जाता है। दरअसल, इस फल का स्वाद मक्खन जैसा होता है।
Source: pexels
भारत के इस हकीम ने पहली बार बनाया था समर ड्रिंक ‘रूह अफजा’