बनाना है दिवाली की मिठाई? तो घर पर बनाएं टेस्टी बेसन बर्फी, जानें रेसिपी

Image - Instagram

सामग्री: बेसन, चीनी, शुद्ध घी, दूध, इलायची पाउडर, मेवा

Video - Instagram

बेसन की बर्फी बनाने के लिये सबसे पहले एक बड़े बर्तन में बेसन को छान लें और उसमें दूध और दो बड़े चम्मच शुद्ध घी डालें। सबको अच्छी तरह से मिक्स करें।

Image - Instagram

कढ़ाई में घी गर्म करके बेसन को लगातार चलाते हुए धीमी आँच पर गुलाबी होने तक भूनें।

Video - Instagram

गहरे बर्तन में चीनी और 1/2 कप पानी डाल कर दो तार की चीनी तैयार कीजिये। आपकी चाशनी ठीक बन गई है इसको चेक करने के लिए दो बूंद चाशनी की उंगली व अंगूठे के बीच रख कर चिपका कर देखें, अगर दो तार बनने लगें तब आप समझ जाइये की दो तार की चाशनी तैयार हो गई है।

Video - Instagram

गैस पर भुने बेसन की कढ़ाई रखिये और उसमें लगातार चलाते हुए चाशनी को मिला दें, जब बेसन का मिश्रण जमने वाली स्थिति में पहुच जाए तब गैस बंद कर दें।

Video - Instagram

अब बेसन के मिश्रण को पलट कर एक कलछी की सहायता से बराबर फैला दीजिए। लगभग एक घंटे बाद जब मिश्रण जमने लगे तब कटे हुए मेवे ऊपर से डाल कर चम्मच की सहायता से थोड़ा दबा दीजिए।

Video - Instagram

घंटे बाद बेसन की बर्फ़ी को मन चाहे आकार में काट लें और फिर एयर टाइट डिब्बे में भर कर रख दें।

Video - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram