Jan 15, 2024

बनारस के इस चाट के विदेशी भी दीवाने, जानिए क्यों

Vivek Yadav

भारत में हिंदू धर्म के लिए बनारस का विशेष महत्व है।

Source: express-archives

बनारस को भोलेनाथ की नगरी भी कहा जाता है।

Source: express-archives

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग बनारस (काशी विश्वनाथ) में है।

अन्य फेमस फूड्स

यहां बनारसी पान, मलाई पुड़ी, बनारसी ठंडई, कचौड़ी और जलेबी भी खूब फेमस है। यहीं पर मलइयो भी मिलता है जो पूरी दुनिया में और कहीं नहीं मिलता।

Source: @Yummraj/FB

खान-पान के मामले में भी बनारस खूब फेमस है। यहां पर एक ऐसा चाट मिलता है जो और कहीं नहीं मिलता है।

Source: @Varanasi Guru/FB

बनारस में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने और दर्शन करने आते हैं।

Source: @Yummraj/FB

बनारस में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने और दर्शन करने आते हैं।

Source: @Yummraj/FB

ये चाट खाने में इतना स्वादिष्ट होता है कि इसके दीवाने विदेश से आने वाले लोग भी हो जाते हैं।

Source: @Varanasi eats/FB

जलेबी से समोसा तक, भारत के नहीं हैं ये लजीज पकवान