आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीज़ें

Source: Pexel

Source: Pexel

आंखों का बढ़ाएं आकर्षण

आंखों के जरिए हम केवल दुनिया नहीं देखते। बल्कि आंखें हमें हमारी सेहत का हाल भी बताती हैं। आइए, जानते हैं उन चीजों के बारे में जो आंखों का आकर्षण बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं।

Source: Pexel

विटमिन-A

कॉर्निया को स्वस्थ रखने के लिए और विजन को सही बनाए रखने के लिए हमारी आंखों को विटमिन-A की जरूरत होती है। अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, कद्दू और शिमला मिर्च जरूर से शामिल करें।

Source: Pexel

राइबोफ्लेविन

अगर शरीर में राइबोफ्लेविन की कमी लंबे समय तक बनी रहती है तो मोतियाबिंद होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसे आप ओट्स, मिल्क से प्राप्त कर सकते हैं।

Source: Pexel

विटमिन-C

अगर कोई व्यक्ति हर दिन अपनी डेली डाइट में करीब 490 मिलीग्राम विटमिन-C का सेवन करता है तो उनमें मोतियाबिंद जैसी समस्या होने की संभावना 75 प्रतिशत तक घट जाती है।

Source: Pexel

विटमिन-E

विटमिन ई की प्राप्ति के लिए आपको सूखे मेवे, मूंगफली, सिंघाड़ा, अखरोट, मखाना, एवकाडो, सलमन फिश और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

Source: Pexel

ल्यूटिन और जिजेनथिन

ल्यूटिन और जिजेनथिन ऐसे कैराटेनॉइड्स हैं जो हमारी आंखों को हार्मफुल ब्लू लाइट से प्रॉटेक्ट करते हैं। ये दोनों तत्व हमें पालक, केला, कोलर्ड ग्रीन्स से प्राप्त होते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

प्रेगनेंसी में बिना डरे जरूर खाएं ये 5 फल